◾ डीएम ने अनुपस्थिति पर अपनाया सख्त रुख
◾ एसडीएम को अन्य विभागो के अधिकारियों की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश
◾ लापरवाही पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक स्थित मिनी स्टेडियम में लगे बहुउद्देशीय शिविर में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के ना पहुंचने पर हाकीम का पारा चढ़ गया। डीएम ने तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए। एसडीम को तत्काल अन्य विभागों के अनुपस्थित अधिकारियों के बारे में भी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। शिविर में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई नहर आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार होने के बावजूद गांवों से काफी कम लोग शिविर में पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने लंबे समय से समस्याओं के समाधान ना होने पर नाराजगी जताई।
मिनी स्टेडियम में बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता विधायक सरिता आर्या ने की। विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में विद्यालयों के शिक्षक विहीन होने, पेयजल संकट, सिंचाई नहरों के लंबे समय से बदहाल होने का मुद्दा जोरशोर से उठा। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने विभागीय अधिकारियों पर गांवों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। लंबे समय से समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। कोसी घाटी जन सेवा समिति के संरक्षक दलिप बोहरा तथा उपाध्यक्ष दयाल दरमाल ने क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित करने की मांग उठाई। शिविर में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के ना पहुंचने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का पारा चढ़ गया। डीएम ने तत्काल अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी राहुल शाह को दिए। अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए चेतावनी दी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, उद्यान राजस्व समेत कई विभागों ने स्टालो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कई ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। इस दौरान सीडीओ संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. भागीरथी जोशी, ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, एसओ मनोज नयाल,तहसीलदार मनीषा बिष्ट,डा. सतीश पंत, प्रताप बोहरा, दलीप सिंह नेगी, भुवन जोशी, राजेंद्र जैड़ा, विजय नेगी, जया बिष्ट, हिमांशु गौड़, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।