= एसडीएम ने किया निरीक्षण मलवा हटाने के भी दिए निर्देश
= समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

(((दलिप सिंह नेगी/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

खैरना चौराहे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले शिप्रा नदी पर बने धनियाकोट पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हैं। जगह-जगह मलबा हटाने के लिए भी कहा गया।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद खैरना चौराहे से धनियाकोट,सिमलखा, डोलकोट, बसगांव, हरोली, खैरालीबूंगा, बेतालघाट, सीम,सिल्टोना, ब्यासी समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर बना धनियाकोट पुल की बुनियाद को भारी नुकसान पहुंचा। शिप्रा नदी के वेग तथा पहाड़ी के से हुए भूस्खलन ने बुनियाद को हिला डाला। गांव को आवाजाही बाधित हो गई जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संबंधित विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया तो छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। सोमवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह, भाजपा नेता मोहन पाल, देव सिंह बोहरा, हितेश साह आदि मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल सप्ताह भर में बड़े वाहनों के लिए भी आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए वहीं मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबे के ढेर हटाने को कहा। लोगों ने अन्य समस्याएं भी गिनाई जिस पर एसडीएम ने तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया।