🔳एसडीएम कोश्या कुटोली ने मातहतों संग की बैठक
🔳पटाखा बाजार के लिए चयनित स्थल का लिया जायजा
🔳पटाखा कारोबारियों से सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दीपावली महापर्व पर पटाखा बाजार समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय कोश्या कुटोली में पुलिस, प्रशासन, दमकल विभाग व व्यापारियों की बैठक में अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने पटाखा बाजार चयनित स्थल पर लगाने के साथ ही नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी विपिन चन्द्र पंत की अध्यक्षता में बैठक हुई। व्यापारियों ने लाइसेंस बनाने में आ रही परेशानी का मुद्दा उठाया। दमकल विभाग के एफएसओ किशोर उपाध्याय ने व्यापारियों को किसी भी परेशानी का सामना न करने का भरोसा दिलाया। कहा की पटाख़ा बाजार में सुरक्षा के ठोस बंदोबस्त किए जाने हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने महापर्व पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने की मांग उठाई। तहसील के समीप पार्किंग क्षेत्र में लगाए जाने वाले पटाखा बाजार का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। एसडीएम विपिन चंद्र ने महापर्व पर बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए। इस दौरान चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना, तहसीलदार बेतालघाट भीम सिंह, कुटियाल, एएसआई हरि राम, योगेश पिनारी, करन गौणी, मनीष नेगी, मनोज पिनारी, नरेन्द्र सिंह पिनारी आदि मौजूद रहे।