= तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
= अब जगी गुणवत्तायुक्त कार्य की उम्मीद
(((हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। लोहाली – थुआ ब्लॉक – रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यो की खबर पर अधिकारियों ने मौका मुआयना कर गुणवत्ता युक्त निर्माण के निर्देश दिए हैं।
पूर्व में मोटर मार्ग पर सौलिंग में कच्चे पत्थर बिछाऐ जाने के बाद ग्रामीणों ने कोजवे निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया। जिसे तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य कराने के निर्देश दिए। समाचार पोर्टल में प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद अब गुणवत्ता युक्त कार्य होने की उम्मीद जगी है। समाचार पोर्टल तीखी नजर के प्रमुखता से मुद्दा उठाए जाने पर ग्रामीणों ने भी समाचार पोर्टल का आभार जताया है।