◾पशुपालन विभाग ने लगाया विशेष शिविर
◾ योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का भी किया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के नैनीपुल सिरसा गांव में पशुपालन विभाग ने शिविर लगाकर पशुओं में होने वाली बिमारियों तथा उनसे बचाव के तरीके बताए। पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।

नैनीपुल सिरसा क्षेत्र में पशुचिकित्साधिकारी कूल डा. लक्ष्मी उपाध्याय की अध्यक्षता में लगे विशेष शिविर में पशुपालकों को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। डा. लक्ष्मी ने पशुओं में होने वाली बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। बताया की पशुपालकों की सुविधानुसार समय समय पर शिविर लगाए जाएंगे। लोगों से पशुपालन को रोजगार का जरिया बनाने का आह्वान भी किया गया। शिविर में चालीस पशुपालकों ने हिस्सा लिया। 35 पशुओं के उपचार को दवा वितरित की गई जबकि दस छोटे पशुओं में दवा पान व 20 पशुओं में दवा स्नान को दवा वितरित की गई। इस दौरान फार्मासिस्ट सुभाष चंद्रा, पशु धन सहायक हेम चन्द्र जोशी, कुबेर सिंह, चंदन बिष्ट, भुवन चंद्र, दीवान राम आदि मौजूद रहे।