◼️दवा के इस्तेमाल के साथ किया गया निशुल्क वितरण
◼️ समीपवर्ती टूनाकोट क्षेत्र में लगा विशेष शिविर
◼️सौ से अधिक काश्तकारों ने लिया हिस्सा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अदरक में गलन रोग की रोकथाम को किसानो को फफूंदी नाशक दवा वितरित की गई।कृर्षि विज्ञान केंद्र के प्रभारी ने दवा के उपयोग के साथ ही उपज को अन्य बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। सौ से अधिक किसानो को दवा का निशुल्क वितरण किया गया।
समीपवर्ती टूनाकोट में कृर्षि विज्ञान केंद्र मटेला (अल्मोडा़ )के तत्वाधान में विशेष शिविर लगा। आसपास गांवो से पहुंचे करीब सौ से अधिक किसानों को अदरक में गलन रोग की रोकथाम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। निशुल्क दवा का वितरण कर उसके इस्तेमाल के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र मटेला के प्रभारी अधिकारी डा. एसएस सिंह ने कहा कि फफूंदी नाशक दवा का प्रयोग कर किसान अदरक की फसल को 90 फीसद तक बचा सकते हैं। उन्होंने इसके इस्तेमाल के तौर तरीके भी बताए। कहा कि उपज की समय-समय पर देखभाल से बेहतर पैदावार हो सकती है। इस दौरान डा. तेजवीर सिंह, पादप रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार, कैलाश चंद पुजारी, श्याम सिंह, सुनील मेहरा आदि मौजूद रहे।