◾ ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
◾बीडीओ ने किया प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही बजट के इस्तेमाल के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।
ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ विनोद कुमार ने की। बीडीओ विनोद कुमार ने जीपीडीपी के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रगतिशील संस्था लालकुआं की शशि रावत ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत विकास योजना को तैयार किए जाने पर जानकारी दी। बताया की योजना तैयार कर समय पर क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। एडीओ पंचायत पितांबर आर्या ने बताया की प्रत्येक पंचायत से कूड़ा निस्तारण की योजना तैयार कर शपथ पत्र उच्च न्यायालय में दाखिल किया जाना है। इस दौरान बीडीसी रुचि आर्या, प्रवीण पडलिया, ग्राम प्रधान जोशीखोला रीता तिवारी, शेखर दानी, मनोज पडलिया, चंद्र प्रकाश, सरिता बिष्ट, पंकज निगलटिया, नीमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।