◾ पौध वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने उठाई मांग
◾ उद्यान विभाग ने किसानों को बांटे निशुल्क पौधे

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में किसानों को फलदार पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान ने गांव में समय समय पर किसानों के लिए शिविर लगाने की मांग उठाई।
ताड़ीखेत गांव में ग्राम प्रधान सरस्वती देवी की अध्यक्षता में पौध वितरण कार्यक्रम हुआ। ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने कहा की दो वर्ष पूर्व आई आपदा के बाद से ही किसान लगातार नुकसान उठा रहे हैं। समय समय पर गांव में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि किसान योजनाओं का लाभ उठा सकें। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों को विभाग से संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को आड़ू, अखरोट आदि के पौधे निशुल्क वितरित किए गए। इस दौरान ललित मोहन, बाली राम, हरीश कुमार, मोहन चंद्र, किशोर कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश चंद्र, सावित्री देवी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।