◾हरकत में आई पुलिस तो हुआ खुलासा, सात युवकों का चालान
◾यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी कसा गया शिंकजा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार युवकों से लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई खैरना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मामला मारपीट का निकला। मारपीट करने वाले सात युवकों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया। कडी़ फटकार भी लगाई गई। दो टूक चेतावनी दी गई की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मामला गुरुवार देर रात का है। हाईवे पर लूट की घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना चौकी पुलिस खैरना तक पहुंची तो चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके की ओर रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे तो सात युवक आपस में मारपीट पर आमादा थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया पर मारपीट कर रहे युवक शांत नहीं हुए। पुलिस ने सख्ती दिखाई तथा सभी को चौकी लाया गया। कडी़ फटकार लगाई गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को भी बुलवाया गया। सभी युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर 1750 रुपये जुर्माना लगाया गया। चेतावनी दी की भविष्य में शिकायत मिली तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच वाहन चालकों का चालान कर 2500 रुपये जुर्माना वसूला।