= विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
= गांवो में फैलते नशे को जड़ से उखाड़ने का किया आह्वान
= गांव के लोगो ने पुलिस को दिया सहयोग का भरोसा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
खैरना चौकी पुलिस की टीम ने सुदूर गांवों में लोगों को विभिन्न कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई। हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। गांवो में बढ़ रहे नशे को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया। गांवों के लोगों से किसी भी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील की।
चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने सुदूर उल्गौर तथा रूप सिंह धूरा गांव में लोगों से संपर्क साधा। चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याएं जानी। गांव के लोगों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा, बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण अपराध व बचाव संबंधी सुझाव देकर जागरूक किया। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1905 को इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया साथ ही किसी भी अफवाह से बचने व किसी के झांसे में ना आने का आह्वान किया। किसी भी प्रकार का अपराध या कानून व्यवस्था बिगड़ने पर तत्काल पुलिस से संपर्क साधने की बात कही। दो टूक कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान व कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों ने चौकी इंचार्ज को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।