◾जीआइसी रातीघाट में मनाया गया उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस
◾विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहाल हुए सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जीआइसी रातीघाट में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस के मौके पर राज्य आंदोलन के प्रेरणास्रोत इंद्रमणि बडोनी को याद किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी ने इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताएं भी हुई। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी ने इंद्रमणि बडोनी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डीएस रावत ने किया। इस दौरान केके पंत, एचसी पनेरु, एससी पाल, कमलेश पटेल, राधेश्याम, विपिन चंद्र, टीआर प्रमाणिक, वीके पांडेय आदि मौजूद रहे।
हम भी हमारे स्कूल से संबंधित न्यूज़ भेजना चाहते हैं तो क्या publish होगा??
Ji bilkul