= सरकारी, गैर सरकारी तथा विद्यालयो में हुआ ध्वजारोहण
= भारत माता के जयकारों से गूंज उठा समूचा क्षेत्र
= बेतालघाट में हुई मैराथन में हर्षित ने मारी बाजी

(((दलिप सिंह नेगी/कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालयो में ध्वजारोहण हुआ। मिष्ठान वितरण कर आजादी की खुशी मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र में जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत, तहसील कोश्या कुटोली में प्रभारी तहसीलदार बरखा जलाल, चौकी खैरना में आशा बिष्ट, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य राज सिंह, बेतालघाट थाने में एसओ प्रेम विश्वकर्मा तथा अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। बाद में मिष्ठान वितरण भी हुआ। समीपवर्ती टूनाकोट क्षेत्र में नौनिहालों ने भारतीय ध्वज हाथों में ले भारत माता के जयकारे लगाए।भारत मां के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

मैराथन में हर्षित बने विजेता

बेतालघाट में स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दस किमी मैराथन का आयोजन किया जिसमें हर्षित पहले पायदान पर रहे। जबकि धर्मेंद्र ने दूसरा तथा कमर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, दीवानी राम, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज पढलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पढ़लिया, धीरू, तारा भंडारी, सीता आर्या, प्रेमा जलाल तथा थाना बेतालघाट से महिला दरोगा प्रेमा कोरंगा में पुरस्कार वितरण किया।