= जौरासी में मलबा आने से हो रही फजीहत
= भोर्या बैंड व रानीखेत खैरना मार्ग पर भी तलैया में तब्दील हो रही रोड
(((वीरेंद्र बिष्ट/सुनील मेहरा/ फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
बारिश होने के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरा बढ़ जा रहा है। जौरासी के समीप पहाड़ी पर बने नाले से मलवा व पानी आने से कई बार यातायात प्रभावित हो रहा है लोगों ने उक्त स्थान पर सुरक्षित यातायात को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।
बारिश होने से राजमार्ग पर जहां पहाड़ी से पत्थर आफत बनकर बरस रहे हैं वही जौरासी के समीप पहाड़ी पर बने नाले से मलवा, कीचड़ व पानी आने से राजमार्ग तलैया में तब्दील हो जा रहा है। कीचड़ में कई यात्री वाहन भी फंस रहे हैं। ऐसे में बड़ी घटना के सामने आने की आशंका भी बनी हुई है। कई बार यातायात भी प्रभावित हो रहा है। वाहन फंसने के बाद यात्री धक्का मारकर वाहनों को आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में कई बार फजीहत हो रही है। आवाजाही करने वाले लोगों ने जौरासी के समीप पहाड़ी पर बने नाले पर सुरक्षात्मक कार्य कराने के साथ ही राजमार्ग को भी दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। वही भोर्या बैंड तथा रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर कालिका मोड़ के समीप भी मार्ग तलैया में तब्दील हो जा रहा है।