= 190 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच
= गाइडलाइन के पालन का भी किया गया आह्वान

(((दलिप नेगी/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार तथा ओमिक्रोन की दस्तक के साथ ही बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 190 लोगों के स्वैब के नमूने जुटा जांच को भेजे। वही गाइड लाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र में डा. स्वाति जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच को विशेष शिविर लगाया। पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे यात्रियों की एक-एक कर जांच की गई। पहाड़ जा रहे करीब 190 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए गए। पुलिस टीम ने जांच कर रहे लोगों के नाम व पते दर्ज किए। जांच रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे लोगों की रिपोर्ट जांच की। बिना जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से सरकार की गाइड लाइन के नियमों का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया इस दौरान गीता जोशी, भावना जोशी, चेतन जोशी, देवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।