◾ पांच गांवों में लगाए जा चुके स्वास्थ्य शिविर
◾ लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से हरकत में स्वास्थ्य विभाग
◾ सर्दी, जुकाम, बुखार से ग्रामीण पस्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सीएचसी गरमपानी में मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। आसपास के गांवों से रोजाना तीस से ज्यादा ग्रामीण मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार से पस्त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। आसपास के पांच गांवों में बकायदा शिविर भी लगाए जा चुके हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। गांवों की निगरानी भी बड़ा दी गई है।
मौसम बदलाव गांवों के वासिदों पर भारी पड़ रहा है। सर्दी, जुकाम, बुखार से पस्त गांवों के लोग सीएचसी गरमपानी पहुंच रहे हैं। डा. विजय सिंह के अनुसार रोजाना पचास से ज्यादा लोग उपचार को पहुंच रहे हैं जिसमें तीस से ज्यादा लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए जाते हैं। समुचित उपचार के साथ दवाएं भी वितरित की जा रही है। इधर गांवों में भी लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या से विभाग भी अलर्ट मोड पर है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को रोजाना की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। गांवों की मॉनिटरिंग के साथ ही निगरानी भी बडा़ दी गई है।