◾ केंद्रीय मंत्री ने किया मझेडा़ ब्यासी पेयजल योजना का शुभारंभ
◾ डोबा गांव के कई परिवारों को नहीं मिल रहा लाभ
◾अपर सहायक अभियंता ने किया आपूर्ति दुरुस्त करने का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी नदी से तमाम गांवों के वासिदों को पेयजल उपलब्ध कराने को बनी मझेडा़ – ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना का धूमधाम से लोकार्पण तो कर दिया गया पर डोबा गांव के कई परिवारों को योजना का लाभ ही नहीं मिल पा रहा। पानी न मिलने से ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। संबंधित विभाग के अपर सहायक नरेंद्र कुमार ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है।
बीते शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार रानीखेत – खैरना पुल तथा लगभग पांच करोड़ रुपये से कोसी नदी पर बनी मझेडा़ – ब्यासी पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। पेयजल योजना से मझेडा़, डोबा तथा ब्यासी ग्राम पंचायतों के वासिदों को लाभान्वित किया जाना है पर योजना का लोकार्पण हो जाने के बावजूद डोबा गांव के तमाम परिवार योजना से वंचित हैं। कनेक्शन होने के बावजूद पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। ग्रामीणों ने लोकार्पण होने के बावजूद पानी ना मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है आरोप लगाया है कि बगैर पानी उपलब्ध कराएं लोकार्पण कर दिया गया है जो समझ से परे है। ग्राम प्रधान कमला देवी, राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, विपिन राम, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, चंद्रशेखर, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह बिष्ट आदि ने पेयजल व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग उठाई है ताकि योजना का लाभ मिल सके। पेयजल निगम रामनगर के अपर सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार के अनुसार योजना से आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। दोबारा निरीक्षण करवाया जाएगा। अपर सहायक अभियंता ने जल्द आपूर्ति दुरुस्त किए जाने का दावा किया है।