= जीआइसी ऊंचाकोट में हुआ कार्यक्रम
= विधायक संजीव बोले तेजी से किए जा रहे विकास कार्य
(((पंकज नेगी/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के ऊंचाकोट गांव में हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट क्षेत्र पहुंचे। जीआइसी में हुए कार्यक्रम में करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरने व पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने तिवारी गांव में एक करोड़ की लागत से नलकूप निर्माण व जीआइसी में सौ कुर्सी व पचास टेबल देने की घोषणा की। विधायक संजीव आर्या ने कहा कि क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। इस दौरान कई पंचायत प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।