= कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या बोले चहुमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता
= विधायक संजीव ने बताए विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य
= बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में लगा शिविर

((( विरेन्द्र बिष्ट/मनीष कर्नाटक/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में लगे बहुउद्देशीय शिविर में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्या व विधायक संजीव आर्या ने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विभिन्न विभागों ने स्टालो के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
शुक्रवार को मिनी स्टेडियम स्थित परिसर में बहुउद्देश्यीय शिविर लगा। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या व विधायक संजीव आर्या ने कई पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि चहुमुखी विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि विकास की इस यात्रा को किसी भी दशा में रुकने नहीं दिया जाएगा। विधायक संजीव आर्या ने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। शिविर में जरुरतमंदों को व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, नजर के चश्मे, वॉकर, कान की मशीन आदि वितरित की गई। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, पालिकाध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, आनंद बल्लभ पांडे, दीपू पडियार, इंदर बोहरा, नंद किशोर, शंकर जोशी, नवीन चमकनी आदि रहे।