Breaking-News

* बहू ने सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो
* अस्पताल में उपचार कराने के बाद राजस्व पुलिस से भी लगाई कार्रवाई की गुहार
* राजस्व पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

गरमपानी डेस्क : समीपवर्ती चापड़ गांव में ससुर के बहू के साथ मारपीट कर दी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में ससुर ने बहू की डंडे से पिटाई की है। बहू ने सीएचसी गरमपानी में उपचार के बाद राजस्व चौकी भुजान पहुंचकर ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

काशीपुर निवासी हंसी का वर्ष 2011 में स्टेट हाइवे से सटे चापड़ गांव निवासी हेम के साथ विवाह हो गया। मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हेम कई साल मुंबई में साथ रहने के बाद पत्नी को गांव छोड़ गया। वर्ष 2019 में दो बेटियों के बाद एक बेटे ने भी जन्म लिया। हंसी ने आरोप लगाया कि मुंबई में कार्यरत पति ने उसकी कोई सुध नहीं ली। आए दिन घर में भी मारपीट होती रही। मंगलवार सुबह ससुर पानदेव ने बेवजह ही उसकी जली लकड़ी से पिटाई कर दी। भद्दी भद्दी गालियां भी दी। जिससे उसकी हाथ कमर तथा सिर में गहरी चोट आई है। हंसी ने सीएचसी पहुंचकर अपना उपचार कराया साथ ही मामले की सूचना राजस्व चौकी भुजान में भी दी है। हंसी ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी किया है। महिला की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है राजस्व उपनिरीक्षक भुजान गिरीश कुमार के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।