ग्रामीणों ने उठाई गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग

(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/महेंद्र कनवाल)))

बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव से सटे जंगल में एक बार फिर भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशतजदा है। पूर्व में भालू ने एक ग्रामीण को मार भी डाला है। जिससे लोग एक बार फिर भालू देखकर दहशत में आ गए हैं। ग्रामीणों ने भालू को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।

बीते वर्ष हली गांव में एक व्यक्ति को मार डालने के बाद बीते दिनो उल्गौर गांव से सटे जंगल में भालू की घुसपैठ से ग्रामीण सख्ते में हैं। वहीं अब एक बार फिर हली गांव में एक बार फिर भालू की मौजूदगी ने ग्रामीणों को डरा दिया है। ग्रामीणों के अनुसार इस बार भालू के नर तथा मादा जोड़े तथा उसके दो बच्चे भी गांव के समीप देखे गए हैं। पूर्व में भालू ने एक ग्रामीण को मार डाला है। जिससे खतरा दोगुना बढ़ चुका है। भालू के बच्चे साथ होने से उसके आक्रमक होने की आशंका भी बढ़ गई है क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा भालू के भय से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। कहा कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी घटना सामने आ सकती है।