◼️ लगातार खुल रहे शराब बार से सरकार की मंशा पर खड़े हो रहे सवाल
◼️दो शराब की दुकानो के बाद अब एक के बाद एक खुल रहे शराब बार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना गरमपानी बाजार क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल है। स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा इसके इतर अब क्षेत्र में शराब बार खोले जाने की प्रतिस्पर्धा तेज हो गई हैं। एक के बाद एक खुल रहे शराब बार से क्षेत्र का माहौल अशांत होने की आशंका है। क्षेत्रवासियों ने भी शराब बार की संख्या में इजाफा होने पर गहरी नाराजगी जताई है। शासन प्रशासन की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए है ।राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छोटी सी ग्राम पंचायत में शराब बार की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पूर्व से ही क्षेत्र में दो सरकारी शराब की दुकानें संचालित है। अब एक के बाद एक शराब बार खोले जाने से लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने के बजाए शराब बार की संख्या बढ़ाई जा रही है। गांवों में बढ़ रही शराब तस्करी व बाजार क्षेत्र में लगातार तेज हो रहे शराब कारोबार से क्षेत्र का माहौल अशांत होने की भी आशंका बढ़ रही है। एक ओर प्रदेश सरकार गांवो में रोजगार व अन्य सेवाएं दुरुस्त करने का दावा कर रही है इसके उलट ग्राम पंचायत में शराब बार की संख्या बढा़ने से सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रहे शराब कारोबार पर नाराजगी व्यक्त की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द क्षेत्र में शराब बार बंद नए किए गए तो फिर बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र में शराब विरोधी आंदोलन चला रही वीरांगना संगठन की मदद से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।