◾ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान तो हुआ खुलासा
◾ दस दस हजार रुपये के काटे चालान
◾दी गई कड़ी हिदायत, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अंकिता हत्याकांड के बाद सीएम के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित रिजोर्ट व होमस्टे, होटलों में सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। कैंची क्षेत्र में बगैर पंजीकरण के होमस्टे संचालित करने पर तीन लोगों के दस दस हजार रुपये के चालान किए गए। चेतावनी दी की नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अंकिता हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पहाड़ में बने होम स्टे, रिर्जाट तथा होटलों में विशेष चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है। चौकी प्रभारी की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने गरमपानी, खैरना तथा कैंची क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। कैंची क्षेत्र में बगैर पंजीकरण के होम स्टे संचालित किए जाने का खुलासा हुआ। अवैध रूप से होमस्टे संचालन पर पुलिस ने तीन लोगों का दस – दस हजार रुपये का चालान काटा। साथ ही कड़ी हिदायत भी दी। चेतावनी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। चौकी प्रभारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।