◼️ कोसी नदी का पानी पीना बना मजबूरी
◼️ घंघरेठी गांव के ग्राम प्रधान ने जताई नाराजगी, उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
◼️ व्यवस्था में सुधार न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में धरने का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में स्थित जूनियर व प्राथमिक विद्यालय में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त न होने पर ग्राम प्रधान ने कड़ी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विद्यालय में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही। मजबूरी में नौनिहालों को कोसी नदी का पानी पीना पड़ रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो में अक्टूबर माह में आई आपदा के बाद से ही पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। जल संस्थान ने बामुश्किल कई गांवों में अस्थाई रूप से पेयजल व्यवस्था सुचारू की है। ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती घंघरेठी गांव में हालात विकट है। गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय जूनियर हाई स्कूल में पिछले कई महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। मजबूरी में नौनिहालों को कोसी नदी का पानी पीना पड़ रहा है। बारिश होने पर नदी का पानी भी गंदा हो जाता है जिससे फिर दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से विद्यालय में पानी पहुंचाया जाता है। ग्राम प्रधान कुंदन नेगी का आरोप है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम प्रधान ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना शुरू किया जाएगा।