🔳सीएचसी के आवासीय परिसर में चार दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
🔳बाजार में लगे हैंडपंप से पानी ढोना मजबूरी
🔳आए दिन आपूर्ति चरमराने से व्यापारियों में रोष
🔳व्यवस्था दुरुस्त करने को स्थाई समाधान की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी बूंद बूंद पानी को तरस गए हैं। पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से आवासीय परिसर में रहने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आवासीय परिसर में आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप होने पर गहरी नाराजगी जताई है।
सीएचसी परिसर में चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी निवास करते हैं। कई स्वास्थ्य कर्मियों का परिवार भी अस्पताल के आवासीय परिसर में रहता है। परिसर में रहने वाले लोग आए दिन चरमरा जा रही पेयजल आपूर्ति से परेशान हैं। दिन भर डूयूटी करने के बाद स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। कुछ दिन पेयजल आपूर्ति सुचारु होने के बाद भी कई दिनों तक आपूर्ति ठप हो जाती है। पिछले चार दिन से आवासीय परिसर की आपूर्ति एक बार फिर ठप हो चुकी है जिससे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को बूंद बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। ऐसे में खैरना बाजार क्षेत्र में लगे हैंडपंप से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह, पूरन सिंह,विरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट ने अस्पताल की आवासीय परिसर में आए दिन चरमरा जा रही पेयजल आपूर्ति पर रोष जताया है। व्यापारियों ने समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।