= सुरक्षित कराया गया प्रसव
= जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ
(((सुनील मेहरा/मनीष कर्नाटक/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
गांव की जीवन रेखा कही जाने वाली आपातकालीन 108 में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। बेतालघाट से हल्द्वानी रैफर महिला का आपातकालीन 108 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव करा लिया गया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के रिखोली गांव की गर्भवती दीपा को रविवार को जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट लाया गया। यहां से गर्भवती महिला को आपातकालीन 108 सेवा से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पर लगातार गर्भवती दर्द से कहराती रही। बेतालघाट से करीब 18 किलोमीटर दूर बसगांव क्षेत्र के समीप महिला असहनीय दर्द से कहराने लगी तभी फार्मेसिस्ट कविता जोशी ने आपातकालीन 108 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। सुरक्षित प्रसव पर गर्भवती महिला के स्वजनों ने फार्मासिस्ट का आभार व्यक्त किया फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं इससे पूर्व भी 108 सेवा में सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं।