🔳 तेज रफ्तार वाहन ने प्रभारी की कार को मारी जोरदार टक्कर
🔳 अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में हुई दुर्घटना
🔳 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर लगा जाम
🔳 पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात करवाया सुचारु
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में गोविन्द बल्लभ पंत अनुसंधान केंद्र मझेडा की प्रभारी डा. अंजली अग्रवाल की जिंदगी बाल बाल बच गई। डा. अंजली की कार को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। कार चालक को पुलिस चौकी लेकर रवाना हो गई।
शुक्रवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत अनुसंधान केंद्र मझेडा़ की प्रभारी डा. अंजली अग्रवाल भीमताल स्थित अपने आवास से कार यूके 04 एके 1171 से मझेडा केंद्र को रवाना हुई। डा. अंजली अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंची ही थी की विपरीत दिशा से आ रही कार यूके 01 टीए 3234 के चालक हरतपा निवासी गोधन सिंह ने डाक्टर की कार को जोरदार टक्कर मार दी। दो कारों के हाईवे के बीचोंबीच हुई टक्कर से हड़कंप मच गया। समीप रहने वाले पूर्व सैनिक शिवराज सिंह बिष्ट ने डा. अंजली को दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना खैरना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने टक्कर मारने वाले गोधन सिंह को कड़ी फटकार लगा चौकी खैरवा लेकर रवाना हो गई। गनीमत रही की दुर्घटना में डा. अंजली को चोट नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *