🔳 मुंबई निवासी बाबा भक्त ने चौकी प्रभारी को सौंपी सामग्री
🔳 भविष्य में भी दवाइयां व जरुरी सामग्री उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
🔳 बाबा भक्त के कार्य की लोगो ने की सराहना
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा के दर पर मत्था टेकने वाले भक्त अब जनसेवा की ओर भी हाथ बढ़ा रहे हैं। मुंबई से पहुंचे बाबा भक्त ने धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जरुरत पड़ने पर दवाइयां व मेडिकल किट पुलिस को उपलब्ध कराई। बाबा भक्त के कार्य की लोगो ने सराहना की है।
मंगलवार को मुंबई निवासी अंकित अपने मित्र को साथ लेकर बाबा नीम करौरी के कैंची धाम स्थित आश्रम पहुंचे। बाबा के दर पर मत्था टेक पूजा अर्चना की। बाद में बाजार में डूयूटी में तैनात होमगार्ड आंनद बल्लभ शास्त्री को साथ लेकर कैंची पुलिस चौकी पहुंचे। अंकित ने चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी को दवाइयां व मेडिकल किट सौंपा। जरुरत पड़ने पर और सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। अंकित के अनुसार कैंची धाम पहुंचने वाले बाबा भक्तों को जरुरत पड़ने पर पुलिस चौकी से दवाइयां व मेडिकल किट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी व क्षेत्रवासियों ने अंकित के कार्य की सराहना की है।