breaking-news

= अंधेरे में रहने को मजबूर हैं तीस से ज्यादा परिवार
= कई बार आवाज उठाई पर नहीं हुई सुनवाई
= अवर अभियंता बोले – ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी, जल्द आपूर्ति होगी सुचारु

(((हरीश चंद्र/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

सुदूर गांवों के लोगों का सुध लेवा कोई नहीं है। विभागों के हाल भी अजब गजब है। बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बुधलाकोट गांव में बीते पंद्रह दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है। बावजूद संबंधित विभाग आपूर्ति सुचारू करने की जहमत नहीं उठा रहा जिस कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
ब्लॉक के सुदूर बुधलाकोट गांव में करीब तीस से ज्यादा परिवार रहते हैं। गांव को रामगढ़ स्थित जल विद्युत परियोजना से बिजली आपूर्ति होती है। बीते पंद्रह से भी अधिक दिनों से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विद्युत आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है। पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मोबाइल खिलौने बन चुके हैं। अन्य विद्युत उपकरण भी विद्युत आपूर्ति न होने से ठप पड़े हुए हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। स्थानीय चंदन तिवारी, पूरन चंद, गोपाल तिवारी, नीरज आदि ने संबंधित विभाग से तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। संबंधित विभाग के अवर अभियंता एसआर गौतम के अनुसार ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बाधित हुई है। दावा किया है कि दो दिन के भीतर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। कहा कि रामपुर से 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर मंगा लिया गया है।