◾ मवेशियों को मार गिराने के बाद अब आबादी को कर रहा रुख
◾ पूर्व सरपंच ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट के समीपवर्ती रोपा गांव में गुलदार की धमक बढ़ने से गांव के वासिंदे खौफजदा हैं। आए दिन गुलदार मवेशियों को मार डालने के बाद अब आबादी की ओर रुख करने लगा है। पूर्व सरपंच तारा भंडारी ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है ताकी पशुपालकों को हो रहे नुकसान के साथ ही लोगों पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके‌।
रोपा गांव में गुलदार की घुसपैठ तेज होने से ग्रामीण दहशतज़दा है‌। पूर्व में कई बकरियों को निवाला बनाने वाले गुलदार ने बुधवार को खेत में चर रहे स्थानीय चतुर सिंह के गौवंशीय पशु को मौत के घाट उतार दिया। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। आए दिन गुलदार के मवेशियों को मारने से पशुपालकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव में खेती-बाड़ी चौपट होने के बाद अब पशुपालन पर भी संकट मंडराने लगा है। पूर्व सरपंच तारा भंडारी के अनुसार गांव में लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। तारा भंडारी ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है ताकि समय रहते खतरा टाला जा सके।