= समीपवर्ती टूनाकोट में 45 बच्चों को दी गई ड्राप
= सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर चलेगा अभियान
(((दलिप नेगी/सुनील मेहरा/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
पल्स पोलियो महाअभियान के तहत बेतालघाट ब्लॉक के करीब 2300 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई गई जबकि टूनाकोट बूथ पर 48 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर जाकर नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक में पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल 73 बूथ बनाए गए। सभी बूथों पर सुबह से ही स्वजन अपने नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए पहुंचे। कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना तथा बेतालघाट बाजार में बने ट्रांजिट बूथों पर भी नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। बेतालघाट ब्लॉक में लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2700 नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर नौनिहालों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।