= आपदा के बाद से जहां-तहां पडा़ मलबा दे रहा था दुर्घटना को दावत
= स्थानीय लोगों ने विधायक के आगे उठाई थी मांग
= कुछ घंटों में ही संबंधित विभाग ने किया मलबे का निस्तारण

(((सुनील मेहरा/अंकित सुयाल/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

आपदा के बाद से ही बदहाली का दंश झेल रहे भुजान रिची मोटर मार्ग से विधायक के निर्देश पर मलबा हटा दिया गया है। मलबा हटाए जाने से काफी हद तक दुर्घटना का खतरा टल गया है। मामले को गंभीरता से लिए जाने पर स्थानीय लोगों ने विधायक रानीखेत का आभार जताया।
अक्टूबर में आई आपदा से भुजान रिची मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल हो गया। जगह-जगह भूस्खलन से मलबा मोटर मार्ग पर इकट्ठा हो गया। आवाजाही में दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ गया। रात के वक्त लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बार आवाज उठाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल तक पहुंचा। नवनिर्वाचित विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सोमवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबे का निस्तारण किया। मलबा हटाए जाने से काफी हद तक मोटर मार्ग पर खतरा टल गया है। मोटर मार्ग दुरुस्त होने पर स्थानीय सुनील मेहरा, आनंद सिंह, गोविंद सिंह, वीरेंद्र मेहरा, आनंद जीना, अमित मेहरा ने नवनिर्वाचित विधायक का आभार जताया।