🔳तीन वर्ष पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद नहीं ली गई सुध
🔳जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे यात्री
🔳कई बार क्षेत्रवासी उठा चुके मांग बावजूद नहीं ली गई सुध
🔳 विभागीय अनदेखी से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण खफा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। विभिन्न क्षेत्रों में स्टेट हाईवे दस से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। यात्री व पर्यटक जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व वाहन चालकों ने वासियों ने विभागीय अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई हैं।
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे जगह-जगह खस्ताहाल हो चुका है। खैरना से कुछ कदम आगे कालिका मोड़ क्षेत्र, भुजान, पातली, बमस्यूं, बजोल आदि तमाम क्षेत्रों में दस से अधिक स्थानों पर स्टेट हाईवे पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। आवाजाही करने वाले यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भू-धंसाव की जद में आकर क्षतिग्रस्त हुए हाईवे पर दुर्घटना का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे‌। वाहन चालकों के अनुसार मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव शेखर दानी, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह, जोगा सिंह, प्रताप सिंह गौणी, आनंद सिंह नेगी आदि ने स्टेट हाईवे को तत्काल दुरुस्त किया जाने की पुरजोर मांग उठाई है।