पुल के बीचो बीच गड्ढे से खतरा बढ़ा
हाईवे पर रोका गया यातायात
वाया रानीखेत किया गया रूट डायवर्ट
एनएच के अधिकारी मौके की ओर रवाना
गरमपानी : अल्मोडा़ व नैनीताल जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बना वर्षों पुराना पुल खतरे की जद में आ गया है। बीती रात हुई बारिश से पुल के बीचो बीच गड्ढा होने से खतरा बढ़ गया है। एहतियातन हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है।
सोमवार रात हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह सात बजे के आसपास पुल के बीचो बीच गड्ढा हो गया। आसपास के लोगों ने सूचना क्वारब चौकी पुलिस को दी पुलिस ने एनएच विभाग को सूचना दी तो खतरे को भांप आनन-फानन में हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। खैरना बैरियर से वाहनों को वाया रानीखेत तथा अल्मोड़ा से भी वाया रानीखेत होते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। पुल के खतरे की जद में आ जाने से हलकान एनएच विभाग के अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं। निरीक्षण के बाद असल स्थिति सामने आएगी। इसी पुल से पर्वतीय क्षेत्रों के तमाम जनपदों को रसद व अन्य सामग्री की आपूर्ति होती है। वही आसपास के तमाम गांवों के लोग भी जिला मुख्यालय अल्मोड़ा इसी पुल से आवाजाही करते हैं।