🔳 खैरना चौराहे पर लगे हैंडपंप के आसपास की गई सफाई
🔳 लंबे समय से बजबजा रही थी भीषण गंदगी
🔳 हैंडपंप का पानी पीने तक में खतरा रहे थे यात्री व पर्यटक
🔳 व्यवस्था दुरुस्त होने पर क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में यात्रियों व स्थानीय लोगों की प्यास बुझाने को चौराहे के समीप लगे हैंडपंप के आसपास बजबजा रही गंदगी का मामला तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रकाशित होते ही महज कुछ घंटों में ही गंदगी का निस्तारण कर दिया गया। हैंडपंप के आसपास सफाई हो जाने से अब यात्रियों को राहत मिल सकेगी साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत क्षेत्र में जागरुकता अभियान जोरों पर है। झाड़ियों का कटान कर निस्तारण किया जा रहा है। गंदगी से होने वाली बिमारियों की जानकारी दे लोगों से साफ सफाई का आह्वान भी किया जा रहा है पर खैरना चौराहे पर स्थित हैंडपंप के आसपास बजबजा गंदगी ने स्वच्छता पखवाड़े की पोल खोल कर रख दी। जिम्मेदारों की अनदेखी से जहां लोग हैंडपंप का पानी पीने में कतराने लगे वहीं गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हो गए वहीं संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया। लगातार बढ़ रही समस्या को देख तीखी नजर समाचार पोर्टल ने जनहित से जुड़े मुद्दे को बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आए जल संस्थान के कर्मियों ने हैंडपंप के आसपास साफ सफाई कर व्यवस्था दुरुस्त कर दी। हैंडपंप के आसपास बजाबजा रही गंदगी का निस्तारण होने से अब क्षेत्रवासियों व राहगीरों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं अब यात्री व स्थानीय लोग आसानी से हैंडपंप से शीतल पेयजल का लाभ उठा सकेंगे।