◾कांग्रेसी नेता ने दर्ज कराई शिकायत
◾ जंगलात को भारी नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
◾ मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के कोसी व नैना रेंज क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान का मामला सीएम पोर्टल तक पहुंच गया है। कांग्रेसी नेता ने सीएम पोर्टल पर मामला दर्ज करा कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया है कि हरे भरे पेड़ों का कटान कर औने पौने दामों में तख्ते बल्ली बेचे जा रहे हैं जिससे वन क्षेत्र को भारी नुकसान हो रहा है। बावजूद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुंभकरणीय नींद में है।
ब्लॉक के कोसी तथा नैना वन क्षेत्र में समय-समय पर लकड़ियों के अवैध कटान का मामला सामने आते रहा है पर अब एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं धनियाकोट गांव निवासी कृपाल सिंह मेहरा ने सीएम पोर्टल पर नैना तथा कोसी रेंज में धड़ल्ले से हो रही लकड़ी तस्करी का मामला दर्ज कराया है। कांग्रेसी नेता ने दावा किया है कि जंगल में तेजी से हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है लकड़ी तस्कर पेड़ों को काट तख्ते बल्ली तैयार कर रहे हैं उसके बाद ऊंचे दामों पर उन्हें जहां-तहां बेचा जा रहा है पेड़ों को नुकसान किए जाने से जंगलात को भारी नुकसान पहुंच रहा है बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा हैं। कांग्रेसी नेता ने तत्काल मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।