◾धड़ल्ले से हो सफेद होने का काला कारोबार
◾ रोड तक ढेर लगने से दुर्घटना का भी खतरा
◾दिन ढलने के साथ ही सक्रिय हो रहे तस्कर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर तिवाड़ी गांव तथा आमबाडी़ क्षेत्र में जगह जगह लगे अवैध रेत व पत्थरों के ढेर धड़ल्ले से हो रही तस्करी की हकीकत बंया कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से बैखोफ तस्कर दिन ढलने के साथ ही सक्रिय हो जा रहे हैं। मोटर मार्ग पर लगे रेत व पत्थरों के ढेर से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है।
तिवाड़ी गांव से आमबाडी़ क्षेत्र में अवैध रेत व पत्थरों का काला कारोबार जोर पकड़ गया है। दिन ढलते ही काले कारोबार में लिप्त तस्कर सक्रियता बडा़ दे रहे हैं। धडल्ले से उपखनिज वाहनो में लाद औने पौने दामों में जहां तहां भेजे जा रहे हैं जिससे सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। मोटर मार्ग पर खुलेआम हो रही तस्करी से पुलिस प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दी जा रही है।