◾ पार्किंग के पिछले हिस्से पर शुरु हुआ निर्माण
◾ अतिक्रमणकारी प्रशासन को दे रहे खुलेआम चुनौती
◾ हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में वन भूमि पर बनी अस्थाई पार्किंग को कब्जाने के कोशिश शुरु कर दी गई है। बकायदा वन भूमि को कब्जाने के लिए पार्किंग के पीछे से गड्डे खुदान कर निर्माण कार्य शुरु हो गया है। अतिक्रमणकारियों के बढ़ते हौसले प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पार्किंग कब्जाए जाने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।
दरअसल खैरना क्षेत्र में बढ़ते वाहनों के दबाव को देख कुछ वर्ष पूर्व जनहित को देख तत्कालीन जिलाधिकारी नैनीताल शैलेश बगोली ने वन विभाग के तत्कालीन डीएफओ बीजू लाल टीआर से वार्ता कर खैरना चौराहे के समीप वन भूमि पर अस्थाई पार्किंग की अनुमति दी। तब तय हुआ की उक्त भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जाएगा। महज पार्किंग अस्थाई होगी। पार्किंग मिलने से काफी हद तक चौराहे को जाम से निजात मिली तथा टैक्सी वाहन पार्किंग में खड़े किए जाने लगे पर अब वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों की नजर पड़ गई है। पार्किंग को पिछले हिस्से से कब्जाने की कोशिश शुरु हो गई है बकायदा गड्डे खुदान का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रशासन की आंखो में धूल झोंक पार्किंग कब्जाने का खेल जोर पकड़ गया है। खुलेआम वन भूमि पर कब्ज़ा किए जाने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ लिया है।