= प्रतिबंधित क्षेत्र में कब्जे पर होगी कार्रवाई
= एसडीएम ने चेताया – उल्लंघन करने वाले नपेंगे
(((भाष्कर आर्या/महेन्द्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी क्षेत्र में अवैध कब्जा भारी पड़ सकता है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नियमों की अनदेखी व प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर प्रशासन ने नजर टेढ़ी कर ली है। एसडीएम के अनुसार नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से उफान में आई शिप्रा व कोसी नदी ने कई भवन जमींदोज कर दिए। कई लोगों के नाप भूमि में बने मकान ध्वस्त हो गए तो कई जगह नदी क्षेत्र में बेनाप जमीन पर बने भवन भी नदी के रोद्र वेग की भेंट चढ़ गए। प्रशासन ने प्रभावितो को मुआवजा भी वितरित कर दिया। नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण ना हो इसके लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी में जगह जगह निर्माण कार्य तेज हो गए हैं ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निर्माण ना हो इसके लिए प्रशासन ने मॉनिटरिंग तेज कर दी है। उपजिलाधिकारी राहुल के अनुसार नदी क्षेत्र से तय मानक की दूरी पर ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी। नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे साफ कहा की अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।