◾सरकार अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश पर पीट रही ढोल
◾ बढेरी में खनन तस्कर सरकार के दावों की खोल रहे पोल
◾ अवैध तस्करी से सरकार को लगाई जा रही राजस्व की चपत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह वर्धो भुजान मोटर मार्ग पर बढेरी क्षेत्र में खनन तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।खनन तस्कर धड़ल्ले से उपखनिज चोरी कर सरकार को चपत लगा रहे हैं बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। लोगों ने कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दो टूक कहा है की तस्कर प्रदेश सरकार के अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश के दावों की भी धज्जियां उठा रहे हैं।
बढेरी तथा आसपास खनन तस्करों की अराजक चरम पर पहुंच गई है। पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे तस्कर कोसी नदी से उपखनिज की तस्करी कर रहे हैं। खुलेआम तस्करी से सरकार को भी राजस्व की चपत लगाई जा रही है। दिनभर नदी से घोड़ों के माध्यम से मुख्य रोड तक चोरी का उपखनिज एकत्र किया जा रहा है बाद में औने पौने दामों में चोरी की रेत को बेचा जा रहा है। लगातार खनन तस्करी पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद खनन तस्कर मनमानी पर उतारु है। लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। दो टूक कहा है की एक ओर सरकार अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने के ढोल पीट रही है वहीं दूसरी ओर खुलेआम खनन तस्करी सरकार के दावों की पोल खोल रही है। लोगो ने खनन तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।