= भारी-भरकम जेसीबी मशीन से धड़ल्ले से किया जा रहा कार्य
= ग्रामीणों ने मामले में उठाई कार्रवाई की मांग
= प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
गांवो में स्थित बरसाती नालों में अवैध खदान तेज हो गया है। जिससे भविष्य में बड़ी घटना सामने आने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया कि यदि खदान बंद नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव के समीप बरसाती नाले में अवैध खदान जोर पकड़ गया है। भारी-भरकम जेसीबी मशीन से नदी का सीना चीर रेत निकाली जा रही है। वहीं नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से पत्थर चोरी किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात को मशीन से खदान किया जा रहा है भविष्य में बरसाती गधेरे से नुकसान होने की संभावना है। पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। कई बार अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। जहां-तहां से पहाड़ी खदान कर पत्थर निकाले जा रहे हैं। देर रात पत्थरों को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है पर जिम्मेदारों की आंखों में पट्टी बंधी हुई है। ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।