◾ आबकारी विभाग की कार्रवाई में हुआ खुलासा
◾प्रथम दृष्टया अल्मोड़ा जनपद की शराब बिक्री की आंशका
◾दो आरोपित गिरफ्तार, पूछताछ जारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आबकारी विभाग की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूर छापेमारी कर लगभग 2.50 लाख रुपये से अधिक की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया शराब अल्मोड़ा जनपद के लिए आवंटित होने का मामला सामने आया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर स्थित शराब बार के निचले तल पर बने कमरे में एकाएक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में मैकडब्ल, बरमूडा व अन्य कंपनी की शराब बरामद की गई है। एकाएक हुई छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। दो आरोपितों को आबकारी विभाग की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देर शाम इकाई की छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी में करीब 35 पेटी शराब बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया था। पता लगाया जाएगा कि इतनी अधिक मात्रा में शराब कैसे पहुंची। दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। एकाएक हुई छापेमारी व शराब बरामदगी से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। छापेमारी अभियान टीम आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठानी, गणेश, चंद्रशेखर, राम सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।