= खैरना चौराहे के समीप धड़ल्ले से बिक्री जारी
= पुलिस, प्रशासन, आबकारी विभाग ने चुप्पी साधी
= लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग
(((विशेष संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट)))
गाइडलाइन के अनुसार सरकारी शराब की दुकान खोलने व बंद करने के नियम तय होने के बाद अब अवैध शराब बिक्री जोरों पर है।सरकारी दुकान बंद होने के बाद अब चौराहे के आसपास की दुकानों में शराब बिक्री बढ़ गई है। बावजूद पुलिस, प्रशासन, आबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है।
कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने वह बंद करने के समय भी तय कर दिए हैं। खैरना चौराहे के पास अवैध शराब बिक्री सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रही है। सूत्रों के अनुसार चौराहे के आसपास शाम पांच बजे के बाद धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है। शराब के शौकीन मनमानी रेटों पर अवैध शराब खरीद रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की संभावना बढ़ते ही जा रही है। सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगो को पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग का भी खौफ नहीं रह गया है। खुलेआम शराब बिक्री जोरों पर है। शाम पांच बजे से देर रात तक धड़ल्ले से बिक्री की जाती है। यही नहीं नियमों की धज्जियां उड़ा होटल रेस्टोरेंट बार में तब्दील हो चुके हैं। देर शाम तक जाम टकराने का दौर भी जारी रहता है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।