= जुवांरी भी बिगाड़ रहे माहौल
= नौनीहालो के भी जद में आने की आंशका
= लोगो ने उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग
(((हरीश कुमार/मदन सिंह/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
गांव-गांव शराब बिक्री से माहौल बिगड़ता जा रहा है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटा बेड़गांव क्षेत्र अराजकता का अड्डा बन चुका है। जहां एक ओर धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री हो रही है वहीं दूसरी ओर जुए की फड़ लोगों को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेड़गांव क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री जारी है। शराब माफिया धड़ल्ले से शराब बिक्री कर गांव का माहौल शांत करने में जुटे हुए हैं। नशे की जद में नौनिहालों के आने की आशंका भी बनी हुई है। वहीं जुए की फड़ लोगों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा रहे हैं। सुबह से शाम तक जुआरी जुए के अड्डों पर जुटे रहते हैं। शाम ढलते ही शराबियों का आतंक तेज हो जाता है। ऐसे में गांव का माहौल आसान होता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि कई बार आवाज उठाई गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। साफ कहा है कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।