◾जन जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक
◾हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर निकले नौनिहाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ स्थित आरोही बल संसार विद्यालय के नौनिहालों ने क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। जगह-जगह पॉलिथीन इकट्ठा कर लोगों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का आह्वान किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए पॉलिथीन के दुष्परिणाम बताए गए।

आरोही बल संसार विद्यालय के नौनिहालों ने रामगढ़ मुख्य रोड पर जन जागरूकता रैली निकाल क्षेत्र को स्वच्छ तथा साफ सुथरा बनाने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पॉलीथिन के दुष्परिणाम बता जागरूक किया गया। नौनिहालों ने क्षेत्र में जहां – तहां फैली पॉलिथीन एकत्र की। बताया कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन की अपील की गई। हाथों में तख्तियां व बैनर ले नौनिहालों ने क्षेत्रवासियों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। इस दौरान आरोही संस्था के प्रदीप रस्तोगी, दीपक पांडे, यशपाल आर्या, देवेंद्र नयाल, भुवन चंद आदि मौजूद रहे।