= बरसात में बाढ़ आने पर मंडरा सकता है खतरा
= मामले को लेकर तहसील प्रशासन गंभीर
= उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खतरे की अनदेखी कर शिप्रा नदी के बहाव क्षेत्र में हो रहे भवन निर्माण
= बरसात में बाढ़ आने पर मंडरा सकता है खतरा
= मामले को लेकर तहसील प्रशासन गंभीर
= उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
(((
टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कैंची क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के बहाव क्षेत्र के समीप धड़ल्ले से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। खतरे की अनदेखी कर नदी के समीप किए जा निर्माण कार्यों से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। उप जिला अधिकारी कोश्या कुटोली ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
कैंची क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के बहाव क्षेत्र के समीप भवन निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। बीते वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के उफान में आकर गरमपानी खैरना व आसपास के क्षेत्र में कई आवासीय भवन जमींदोज हो गए बावजूद लोग सुध नहीं ले रहे। कैंची क्षेत्र में एक बार फिर नदी क्षेत्र के बाहर नदी के बहाव क्षेत्र के समीप धड़ल्ले से भवन निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। नदी क्षेत्र के समीप हो रहे निर्माण कार्यों से तहसील प्रशासन भी सख्ते में आ गया है। उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नदी क्षेत्र के बहाव क्षेत्र के समीप निर्माण कार्य किए जाने से तमाम गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। पूर्व में नदी क्षेत्र में बने मकानों के नदी के वेग की भेंट चढ़ने के बाद सरकार से मुआवजा भी बांटा जा चुका है पर अब एक बार फिर कैंची क्षेत्र में भवन निर्माण होने से बड़ा खतरा मंडराने लगा है।