◼️चौकी पुलिस की टीम ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान
◼️ हाईवे पर की गई वाहनों की भी चेकिंग
◼️ वाहन चालकों को समझाएं गए यातायात के नियम

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत चौकी पुलिस खैरना की टीम ने खैरना चौराहे पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। वाहन चालकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। चेताया कि नशा कर वाहन चलाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया।
शुक्रवार को चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चौराहे पर वाहन चालको नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। नशे से दूर रहने का आह्वान किया। प्रभारी ने कहा कि नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को सहयोग की अपील की। नो पार्किंग व निर्धारित स्थान के अलावा वाहन पार्क करने पर चालानी कार्रवाई को चेताया। पुलिस की टीम ने हाईवे पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया। पर्वतीय क्षेत्रों को आ जा रहे वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान राजेंद्र सती, मनोज धामी आदि मौजूद रहे।