◾ ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान ना होने को बताया जिम्मेदार
◾दावे हवा-हवाई साबित होने से मायूस हो चुके लोग
◾ एडीओ बोले – लगातार लग रहे शिविर हो रहा समस्याओं का समाधान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित तहसील में लगे तहसील दिवस में अधिकारी तो पहुंचे पर जनता नहीं पहुंच सकी। अधिकारी घंटों बैठे रहे। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि समस्याओं के समाधान ना होने पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण तहसील दिवस व अन्य कार्यक्रमों में नहीं पहुंच रहे हैं। समस्याओं के समाधान के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे।
मंगलवार को बेतालघाट स्थित तहसील में तहसील दिवस लगा। उम्मीद थी गांवों से लोग पहुंचेंगे। कई विभागों के अधिकारी – कर्मचारी समय पर मुख्यालय पहुंच गए। एडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। काफी देर तक कर्मचारी फरियादियों के इंतजार में बैठे रहे पर ग्रामीण नहीं पहुंचे। एडीओ महेश चंद्र ने कहा कि लगातार शिविर लगने से गांवों में ही समस्याओं का समाधान हो रहा है। वही ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पडलिया ने आरोप लगाया कि शिविर व तहसील दिवस में कई बार समस्याओं के समाधान की मांग उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। समस्याएं जस की तस है। इसी वजह से लोग पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का भरोसा कार्यक्रमों से उठ चुका है। समस्याओं का समाधान ना होने से लोग मायूस हो चुके हैं। तहसील दिवस व अन्य कार्यक्रमों में लोगों का नहीं पहुंचना यही प्रमुख कारण है। तहसील दिवस में डा. रतन दीप सिंह, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, सीडीपीओ बीना रावत, नवीन चंद्र तिवारी, गणेश चंद्र, पवन मेलकानी, गोविंद सिंह सिजवाली, राकेश मोहन, नरेंद्र भारती, देवेंद्र सिंह बिष्ट समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।