🔳 छड़ा गांव की खस्ताहाल सड़क से चढ़ा ग्रामीणों का पारा
🔳 जान हथेली पर रख आवाजाही बनी चुकी मजबूरी
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद अनदेखी का आरोप
🔳मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत भारी बजट से बनी है सड़क
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से छड़ा गांव को जोड़ने वाले मेरा गांव मेरी सड़क योजना से बना मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल खस्ताहाल हो चुकी सड़क पर आवाजाही को मजबूर हैं। मोटर मार्ग की सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द गांव की सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा।
छड़ा गांव के करीब सौ से अधिक परिवारों को सड़क सुविधा का लाभ दिलाने के मकसद से वर्षों पूर्व मेरा गांव मेरी सड़क योजना योजना के तहत लाखों रुपये के भारी भरकम बजट से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। समय बीतने व विभागीय अनदेखी से वर्तमान में गांव की महत्वपूर्ण सड़क बद से बद्तर हालत में पहुंच चुकी है। जगह जगह गड्डे मुसीबत का सबक बनते जा रहे हैं। कई दोपहिया वाहन चालक रपटकर चोटील तक हो चुके हैं। गांव से हाईवे तक पहुंचने में ही ग्रामीणों को जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। लंबे समय से मरम्मत का इंतजार कर रहे मोटर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में भी गहरा रोष व्याप्त है। आरोप है की कई बार मरम्मत की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय चंदन सिंह, मनोज बिष्ट, दीवान सिंह, संजय सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, धन सिंह, पूरन सिंह, जीवन सिंह, गिरीश सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, नारायण सिंह, पूरन सिंह, नंदन सिंह आदि ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त न किए जाने पर आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *