= तमाम गांव में आधार कार्ड न बनने से ग्रामीण परेशान
= ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सुयालबाडी़ बाजार में ग्रामीणों ने की नारेबाजी
= जल्द ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की उठाई मांग

((( मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उपेक्षा से आहत सुयालबाडी़ व आसपास के वासिदों ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर मुख्य बाजार में नारेबाजी कर रोष जताया। कहा की आधार कार्ड शिविर न लगने से दूरदराज रुख करना पड़ रहा है जिसमें काफी समय व धनराशि की बर्बादी हो रही है। दो टूक चेताया है कि यदि ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर नहीं लगाए गए तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सोमवार को ग्राम प्रधान सुयालबाडी़ हंसा सुयाल के नेतृत्व में बाजार व आसपास के गांवों के लोगों ने ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की मांग उठाई। बाजार क्षेत्र में नारेबाजी कर गांवों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। आधार कार्ड बनाने तथा बन चुके आधार कार्डो में त्रुटियां सही कराने को अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी,रानीखेत जाना पड़ता है जिसमें काफी पैसे व समय की बर्बादी होती है। हर कार्य में आधार कार्ड जरूरी हो चुका है पर आधार कार्ड बनाने में पसीने छूट जा रहे हैं। लोगों ने गांवों की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर नहीं लगाए गए तो फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान हिमांशु जोशी, बची राम, संजय नेगी, नीरज जोशी, भास्कर जोशी, मनीष कर्नाटक, कुसुम सुयाल, दीपा देवी, गंगा देवी, चंदन सिंह, राकेश वर्मा, सुरेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।

उद्यान कार्ड के लिए भी ग्रामीण परेशान

मुख्य बाजार में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि आधार कार्ड के साथ ही उद्यान कार्ड बनाने में हिस्सा प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया हैः जिस कारण खाता खतौनी निकालनी पड़ रही है जिसमें काफी पैसे खर्च हो रहे हैं। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने कहा कि गांव में एक जगह पर ही उद्यान कार्ड भी बनाए जाने चाहिए ताकि एक ही खाता खतौनी से सभी के कार्य आसानी से हो जाए। ग्रामीणों ने उद्यान कार्ड बनाए जाने के लिए भी शिविर की पुरजोर मांग उठाई।