Breaking-News

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलो पर मंडरा रहा खतरा
कई टन वजनी वाहन कई गुना अधिक माल लेकर कर रहे आवाजाही
खतरे के मुहाने पर हाईवे पर स्थित सेतू

गरमपानी डेस्क : हल्द्वानी हाईवे पर खस्ता हालत में पहुंच चुके कई पुल बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे है। बावजूद संबंधित विभाग कतई गंभीर नहीं है। बीते दिनों क्वारब पुल के बीचो बीच से गिरा चार मीटर का हिस्सा खतरे को दर्शा रहा है। राजमार्ग पर करीब पांच से ज्यादा पुल वाहनों में ओवरलोड के चलते चलते जर्जर हालत में पहुंच चुके है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग अलग स्थानो पर बने पुले 16.5 कुंतल वजन में पास है यही नहीं महत्वपूर्ण रानीखेत पुल भी इसी वजन के हिसाब से तैयार की गई पर मानकों को ताक पर रख धड़ल्ले से कई टन वजनी वाहन दो से तीन गुना ज्यादा वजन इन पुलों पर ढो रहे है। मुनाफे के फेर में नियमो की अनदेखी हो रही है पर विभाग आंखें मूंदे बैठा है। बीते दिनों क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने पुल के बीचो बीच करीब चार मीटर हिस्सा नदी में जा गिरा संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। पुल पर अभी भी कई जगह भूधंसाव बना हुआ है वहीं कई अन्य पुल खतरे की जद में है। बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है। और ना ही ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाया जा रहा है। यही हाल रहा तो बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है। वही कोई भी पुल के धराशाई होने पर कई दिनों तक आवाजाही ठप होने की संभावना भी बनी हुई है।